
गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर वापस लौटा अर्चित, स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
शिवपुरी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी कैडेट सार्जेंट अर्चित जैन ने गणतंत्र दिवस 2022-23 परेड में भाग लिया था, इसके उपरांत वह वापस शिवपुरी लौटा !वापस लौटने पर रेलवे स्टेशन पर 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष के निर्देश पर बटालियन के सूबेदार मेजर जय राम जाट तथा महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना ने अर्चित का स्वागत किया !इस अवसर पर महाविद्यालय की अल्फा कंपनी तथा प्लाटून के लगभग दो दर्जन एनसीसी कैडेट भी उपस्थित रहे! यह गणतंत्र दिवस कैंप 1 महीने तक नई दिल्ली में संचालित होता है जिसमें भाग लेने के लिए हर्षित दिनांक 28 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली की ओर रवाना हो गया था, वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया जाता है इस अवसर पर अर्चित के माताजी ,पिताजी, तथा अर्चित की बहन अवनी जैन रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहे तथा आने पर अर्चित का तिलक लगाकर स्वागत किया गया! अर्चित की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव, प्लाटून के अधिकारी लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव के साथ-साथ बटालियन के हवलदार शैलेंद्र व अन्य सिविल स्टाफ ने भी अर्चित की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की! रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने वालों में अंडर अफसर मनजीत ,अंडर अफसर भावेश दुबे, अंडर अफसर शैलेंद्र, रोहन सिंह, सार्जेंट अनुज वर्मा ,मनदीप राठौर, मयूर मिश्रा, नमन प्रताप के साथ-साथ लगभग दो दर्जन एनसीसी कैडेट भी उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें