Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: पूर्व मंत्री जयवर्द्धन ने कहा, कमलनाथ जी तो किसानों की कर्जमाफी कर ही रहे थे, लेकिन गद्दारों ने सरकार पलट दी। अब ऐसा नहीं होगा। हम सरकार में आए तो शेष कर्ज भी किसानों की माफ करेंगे

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। विधानसभा चुनाव नजदीक होने की आहट मिलने लगी हैं। भाजपा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से उड़ी नींद के चलते आनन फानन में विकास यात्रा दौड़ा दी हैं तो कांग्रेस को इसी यात्रा से मिली पॉजिटिव हवाओं के असर ने संजीवनी बूटी का काम किया हैं नतीजे में कल ग्वालियर में पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आए और प्रेस वार्ता ली। इसमें कमलनाथ ने कहा की सिंधिया उनके पुराने मित्र हैं। माधवराव जी से उनकी मित्रता रही हैं। कई अन्य स्वालों के जवाब दिए तो वहीं सीएम के चेहरे को लेकर कहा की हम पहले से कोई घोषणा नहीं करते हमारे पास कई युवा चेहरे हैं। हालाकि जब मीडिया ने जयवर्द्धन सिंह की भूमिका को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा की हमारे पास सभी की भूमिका तय हैं और सभी काबिल युवा हैं। कई अन्य स्वालों के जवाब उन्होंने दिए। इधर दूसरी तरफ शिवपुरी में 
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने होटल पीएस में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम पुरानी पेंशन लागू करेंगे, किसानों की जनता के बीच जाकर कहिए, हम कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर देंगे।  कमलनाथ जी तो किसानों की कर्जमाफी कर ही रहे थे, लेकिन गद्दारों ने सरकार पलट दी। अब ऐसा नहीं होगा। हम सरकार में आए तो शेष कर्ज भी किसानों की माफ करेंगे। 
खेल मंत्री श्रीमंत सिंधिया का नाम लिए बिना प्रभारी मंत्री सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाया
प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का नाम लिए बगैर जयवर्दन ने कहा कि यहां का प्रभारी मंत्री सरपंच से दशांश देने की बातकरता है, जो दर्शाता है कि उनकी राजनीति क्या है। खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि यहां की विधायक, मंत्री कहां फंस गई। वह इन नए आए मेहमानों के बीच अक्सर परेशान होती होंगी।कांग्रेस महल से या किले से नहीं चलेगी, बरन कांग्रेस जिला कांग्रेस दफ्तर से चलेगी
जयवर्धन ने कहा कि कांग्रेस महल से या किले से नहीं चलेगी, बरन कांग्रेस जिला कांग्रेस दफ्तर से चलेगी, इसलिए सभी एकजुट होकर काम करें। आयोजन के दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैराड़ की सभा के दौरान 50,000 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का टारगेट भी दिया और हर पदाधिकारी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता का टारगेट दिया। मंडल स्तर से लेकर सभी से इसमें जुट जाने को कहा। उन्होंने कांग्रेसियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस बार जनता आपकी तरफ देख रही है। कांग्रेस महल से या किले से नहीं चलेगी, बरन कांग्रेस जिला कांग्रेस दफ्तर से चलेगी। इसलिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें। स्वागत भाषण जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने दिया जबकि आभार प्रदर्शन शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने व्यक्त किया। जिला प्रभारी रश्मि पवार ने कहा कि यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की परीक्षा है और उसका सेमीफाइनल 10 तारीख को बैराड़ में देखा जाएगा। कार्यक्रम को विधायक लाखन सिंह, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, पूर्व विधायक गणेश गौतम, पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में अजीत भदौरिया, श्रीमती शशि आशीष शर्मा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मोनिका सौरव सरैया पार्षद, मोहित अग्रवाल शहर अध्यक्ष, इंदु जैन, साहब सिंह, राजेश बिहारी पाठक, अमित शिवहरे, सतीश फौजी, प्रदुम्न वर्मा, ज्योति भोलू धाकड़, सिद्धार्थ चौहान, बैसराम धाकड़, एमडी गुर्जर, पप्पू गुप्ता पार्षद मौजूद थे।
गुटबाजी तो भाजपा में है वह भी तीन तरह की, पहली शिवराज, दूसरी महाराज और तीसरी नाराज
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने बीते रोज नगर के होटल पीएस में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि गुटबाजी कांग्रेस में नहीं है जिनकी वजह से थी यह ठीक है कि वो कांग्रेस छोड़कर चले गए। गुटबाजी तो भाजपा में है वहां भी तीन तरह की है पहली शिवराज, दूसरी महाराज और तीसरी नाराज। बीजेपी के पुराने नेता अपने नए मेहमानों से परेशान हो गए हैं क्योंकि उनके चलते पार्टी में गुटबाजी बढ़ रही है। दूसरी ओर, कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तन-मन-धन से लगे हैं।
यह बात कांग्रेस और  गुटबाजी के सवाल के जवाब में कही। पत्रकारों ने उनसे पूछा पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित श्रीप्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम से दूरी क्यों बनाई क्या कांग्रेस गुटबाजी का शिकार है तो जवाब में जयवर्धन ने कहा कि श्रीप्रकाश शर्मा की तबीयत खराब है, इस वजह से वह आयोजन में शामिल नहीं हो सके हैं। 
तो क्या कैलाश कुशवाह का हाथी से हाथ पकड़ना बेकार ?
यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि कल जब जयवर्द्धन सिंह से जब मीडिया ने पूछा कि क्या 10 फरवरी को यह तय हो जाएगा, पोहरी से कांग्रेस प्रत्याशी कौन होगा। तो जवाब में बोले कि इतनी जल्दी कांग्रेस प्रत्याशी तय नहीं होते, हमने सभी दावेदारों से कहा है वह आयोजन को सफल बनाने मेहनत करें। तो लोगों ने कहा की क्या कैलाश हाथी से हाथ थामकर पैदल होने वाले हैं ? या फिर वे इस बार कांग्रेस की तरफ से विजय पताका फहराएंगे!
एसबीआई, एलआईसी होगी कंगाल
अदाणी कंपनी के मामले में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एसबीआई और एलआईसी कंगाल होने के कगार पर पहुंच जाएगी और सरकार को चिंता नहीं है यह दर्शाता है कि उद्योगपतियों से सरकार का क्या गठबंधन है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129