शिवपुरी। जिलें में लगातार जारी मोबाइल मानिटरिंग के दौरान सोमवार को
जिला शिक्षा अधिकारी स्थित कंट्रोल रूम से जिले भर में 50 स्कूलों को फोन लगाए गए इस दौरान छह स्कूलों को छोड़कर शेष विधिवत संचालित मिले। इन 6 स्कूलों में तीन अतिथि व पांच नियमित शिक्षकों सहित आठ शिक्षक कार्रवाई की जद में आए हैं। इनमें से किसी ने समय से पहले छुट्टी कर दी तो किसी ने फोन ही नहीं उठाया। इसके अलावा कुछ शिक्षकों की गैर हाजिरी काल के जरिए पुष्ट हुई है। सभी को नोटिस जारी कर वेतन काटने सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
उपसिल से रन्नोद तक ये मिले गैर हाजिर
शिवपुरी के मावि सिरसौद में फ्लेक्स बैनर निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं मिला, वहीं पोहरी के एकीकृत प्रावि उपसिल में 12:33 बजे अतिथि शिक्षक संजय धाकड़ व दामोदर जाटव गैर हाजिर मिले। इधर पोहरी के प्रावि हरिनिवास में शाम 4:20 बजे काल किया तो शाला प्रभारी तुलसीराम यादव द्वारा 4:10 पर विद्यालय की छुट्टी कर दी गई थी और वीडियो काल लगाने पर वह स्वयं विद्यालय के बाहर पाए गए। खनियाधाना के प्रावि बूधौनराजापुर में 11:13 बजे प्राथमिक शिक्षक फरीद अहमद खान व नीरज कोली अनुपस्थित थे। बदरवास के कन्या प्रावि रन्नौद में 11:25 बजे प्राथमिक शिक्षक राखी आदिवासी गैर हाजिर मिलीं। बदरवास के ही प्राव इचौनिया में 3:43 बजे सहायक शिक्षक खलक सिंह नरवरिया को कई बार काल लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इधर करैरा के मावि थनरा में 11:42 बजे अतिथि शिक्षक कुलदीप जाटव गैर हाजिर मिले।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें