भोपाल। आखिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलों इंडिया का शानदार आयोजन के साथ जानदार समापन हो गया। हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने इस खेल उत्सव में सतरंगी रंग भर दिए। हर तरफ हर्ष, उल्लास और खुशी का नजारा था। जिन खिलाड़ियों को अपने प्रदेश वापिस जाना था उनके चेहरे भी कमल की तरह खिले दिखाई दिए जो इस बात की एहसास कराते जान पड़े
की भारत के दिल मध्यप्रदेश को मिली खेलो इंडिया की मेजबानी वास्तव में इस प्रदेश की हो हकदार थी। इस अवसर पर खेलों की सफलताकी सही हकदार और मध्य प्रदेश को खेलों में विश्व स्तर तक पहचान दिलाने दिन रात जुटीं हमारे मध्यप्रदेश की खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को इस सफलता की लाख लाख बधाई। शानदार आयोजन का, जानदार समापन
सीएम श्री @ChouhanShivraj जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज भोपाल के बोट क्लब पर आयोजित #KIYG2022 के समापन समारोह में शामिल होकर अभिभूत हूं।
कार्यक्रम में भोपाल पधारे श्री @ianuragthakur जी और @NisithPramanik जी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।
आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात एक करने वाली टीम एमपी और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करती हूं।
यह आयोजन निश्चित ही खेलों के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को नया मुकाम दिलायेगा।
सभी का पुन: धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें