Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका एक्सक्लूसिव: शिवपुरी की होनहार बेटी पूनम गुप्ता असिस्टेंट कमांडर CRPF शहर के साथ देश भर में छाई, डीडी 1 के खास एपिसोड तेजस्विनी को देखकर आप भी देश भर की बेटियों पर कीजिए गर्व का अनुभव

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कठिन राहों पर चलने वालों के कदम मुश्किलें भी चूमती हैं, शायद यह मिसाल शिवपुरी जिले की बेटी पूनम गुप्ता के लिए माफिक बैठती है। नवोदय विद्यालय में सेवारत रघुवीर गुप्ता की इस होनहार बेटी ने जिले का नाम सीआरपीएफ में भर्ती होने के साथ तो फेमस किया ही था लेकिन हाल ही में राजपथ पर राष्ट्रपति के समक्ष 26 जनवरी की परेड में सीआरपीएफ की जिस महिला टुकड़ी का प्रतिनिधित्व पूनम गुप्ता ने किया और इस टुकड़ी को सर्वश्रेष्ठ महिला टुकड़ी का खिताब मिला तो पूनम फिर एक बार चमक उठीं। हाल ये हुआ की वे शिवपुरी अपने घर आईं तो उनका कई बड़े संस्थानों ने स्वागत किया। पूनम ने सीआरपीएफ में भर्ती के टिप्स दिए तो कई सवालों के बखूबी जवाब भी पूनम ने युवाओं को दिए। अग्रवाल आदर्श महिला संगठन के अलावा जिला उत्कृष्ट विद्यालय में सैकड़ों विद्यार्थियों के बीच पहुंची पूनम ने उनके कई सवालों के बखूबी जवाब दिए। बच्चों ने सैन्य बल में जाने के बारे में पूछा तो युवतियों को आने वाली कठिनाइयों पर बात की, पूनम ने सभी के बखूबी जवाब दिए। कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव में आयोजित किया। 
इसके बात पूनम को नगर के कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य एनके जैन एवम मैडम ज्योत्सना सक्सेना ने आमंत्रित किया और यहां भी सैकड़ों छात्राओं ने पूनम से खास बातचीत की और प्रेरणास्पद सवाल भी किए। इसी बीच पूनम को राम गुप्ता जी के गणेशा ब्लेड स्कूल में भी आमंत्रित किया गया था। 
डीडी वन के तेजस्विनी एपिसोड को देखकर देश भर की बेटियों पर कीजिए गर्व
देश का एक समय महत्वपूर्ण छोटा पर्दा डीडी वन पर खास एपिसोड तेजिस्वनी का प्रसारण किया जाता हैं। जिसमें इस बार की स्टोरी खासकर पूनम गुप्ता पर केंद्रित हैं। साथ ही सीआरपीएफ की महिला विंग की एचसी महिला कर्मियों से भी खास बातचीत एंकर ने की। जिसे देखने के बाद आपको भी भारत की नारी शक्ति पर गर्व का अनुभव होगा। इन जांबाज बेटियों के मन की बात सुनकर आपको एहसास होगा की ये देश पहले और आज भी वीरांगनाओ का देश हैं।
जरूर देखिए सीआरपीएफ की इन बेटियों और शिवपुरी में जन्मी पूनम गुप्ता पर केंद्रित डीडी वन पर प्रसारित हो चुके तेजस्विनी का खास एपिसोड। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129