इसके बात पूनम को नगर के कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य एनके जैन एवम मैडम ज्योत्सना सक्सेना ने आमंत्रित किया और यहां भी सैकड़ों छात्राओं ने पूनम से खास बातचीत की और प्रेरणास्पद सवाल भी किए। इसी बीच पूनम को राम गुप्ता जी के गणेशा ब्लेड स्कूल में भी आमंत्रित किया गया था।
डीडी वन के तेजस्विनी एपिसोड को देखकर देश भर की बेटियों पर कीजिए गर्व
देश का एक समय महत्वपूर्ण छोटा पर्दा डीडी वन पर खास एपिसोड तेजिस्वनी का प्रसारण किया जाता हैं। जिसमें इस बार की स्टोरी खासकर पूनम गुप्ता पर केंद्रित हैं। साथ ही सीआरपीएफ की महिला विंग की एचसी महिला कर्मियों से भी खास बातचीत एंकर ने की। जिसे देखने के बाद आपको भी भारत की नारी शक्ति पर गर्व का अनुभव होगा। इन जांबाज बेटियों के मन की बात सुनकर आपको एहसास होगा की ये देश पहले और आज भी वीरांगनाओ का देश हैं।
जरूर देखिए सीआरपीएफ की इन बेटियों और शिवपुरी में जन्मी पूनम गुप्ता पर केंद्रित डीडी वन पर प्रसारित हो चुके तेजस्विनी का खास एपिसोड।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें