Shivpuri। ESRO शिक्षा प्रणाली सुधार संगठन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। शनिवार दिनांक 4 फरवरी 23 को जिले में शिक्षा प्रणाली के सुधार हेतु गठित संगठन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी महत्वपूर्ण कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें विधि विशेषज्ञ संजीव बिलगैयां द्वारा माननीय इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा शिक्षा प्रणाली में सुधार हेतु लिए गए महत्वपूर्णन्याय दृष्टांत जिसमें शासकीय एवं अर्ध शासकीय, केंद्र/राज्य कोषालय से मानदेय प्राप्त करने वाले अधिकारी ,कर्मचारी और राजनेताओं के बच्चे बोर्ड द्वारा संचालित शासकीय स्कूलों में पढ़ने संबंधी निर्देश है तथा ऐसा ना करने पर दंड संबंधी प्रावधान है के विषय में विस्तार से बताया निश्चित ही शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नौनिहालों की शिक्षा, शासकीय स्कूल में संचालित होने की बाध्यता, जनहितैषी सकारात्मक कदम होगा ,उपस्थित समस्त विद्वानों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिसमें प्रशासन एवं शासन को अभ्यावेदन सौपना इत्यादि निर्णय लिए गए साथ ही इस अवसर पर प्रमोद भार्गव द्वारा लिखित पुस्तक आइज़क न्यूटन की प्रति मधुसूदन चौबे सर को भेंट की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता महान शिक्षाविद मधुसूदन चौबे सर द्वारा की गई बैठक में प्रख्यात शिक्षाविद माधव शरण द्विवेदी , प्रख्यात समाजसेवी महेंद्र रावत, जिले के ख्यातनाम पत्रकार एवं साहित्यकार प्रमोद भार्गव जी, जिले के ख्यातनाम विधि विशेषज्ञ संजीव बिलगैया और संगठन के संस्थापक शिवा पाराशर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें