
धमाका ग्रेट: korona से हो गई थी पेट्रोल पंप के मैनेजर की मौत, पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी के पुत्र दिनेश लोधी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने पीड़ित परिवार को दी पांच लाख की सहायता राशि
शिवपुरी। पूर्व मंत्री भैया साहब दिनेश लोधी के पेट्रोल पंप श्री गणेश गैस एजेंसी पिछोर पर पूर्व पार्षद हल्के राम लोधी मैनेजर पद पर तैनात थे। जिनका निधन कोरोना काल में कोरोना से हो गया था। आज मंगलवार को उनके परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई हैं। ये राशि हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड जबलपुर एवं श्री गणेश गैस एजेंसी पिछोर द्वारा पत्नी श्रीमती रवि लोधी एवं परिवार को दिनेश भैया साहब लोधी श्री गणेश गैस एजेंसी पिछोर जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश द्वारा दी गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें