Dhamaka special news: MPT's tourist village hotel which was brought by Madhavrao Scindia was closed, will be seen in a new style throughout the year, work started
(प्रांजल शर्मा की रिपोर्ट)
Shivpuri शिवपुरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलासवासी माधवराव सिंधिया को विकास का मसीहा ऐसे ही नहीं कहा जाता। अंचल के लिए अनगिनत सौगातें लाने वाले सिंधिया राजघराने के मुखिया ने शिवपुरी को यूं तो कई सौगातें दीं उन्हीं में से एक शिवपुरी का होटल टूरिस्ट विलेज भी हैं जिसे mpt से वे ही लेकर आए थे। उसके निर्माण की नीव उन्हीं ने रखी थी फिर जब तक निर्माण हुआ उसकी टाइम लाइन देते हुए पूर्ण होने तक लगातार विजिट की थी। जब होटल तैयार हुआ और उनके हाथों शुरुआत हुई तो शिवपुरी होटल श्रेणी में अग्रिम स्थान पर आ खड़ा हुआ। तत्सम्य टाइगर सफारी भी सिंधिया ही लेकर आए थे। तब से लेकर अब तक उक्त होटल लगातार ऊंचाई छूता गया। इसी बीच जब शिवपुरी में फिर टाइगर सफारी बसाने की आहट शुरू हुई तो होटल के मेनेजर नवीन शर्मा ने इसके नए सिरे से जीर्णोधार के प्रयास शुरू किए। प्लान, डिजाइन के साथ पत्राचार जाती रखा और आखिर में एमडी ने बजट स्वीकृति दे दी। इसी के साथ अब होटल पूरी तरह बंद हो गया हैं। जिसे करीब आठ महीने से बारह महीने के अंतराल में फिर से शुरू किया जायेगा। 11 नए कमरे, नया बार, नया विशाल मीटिंग हॉल
टूरिस्ट विलेज में अभी करीब 22 कमरे हैं। जिन्हे नए सिरे से संवारा जा रहा हैं। आधुनिक लुक दिया जा रहा हैं। जबकि 11 नवीन कमरों का निर्माण हो रहा हैं। इसके अलावा बार बड़ा और आकर्षक बनाया जा रहा हैं, विशाल आधुनिक मीटिंग हॉल का निर्माण किया जा रहा हैं।
नया बड़ा स्विमिंग पूल
होटल का वर्तमान स्विमिंग पूल अब नए अंदाज में बनकर तैयार होगा। बड़ा और आकर्षक स्विमिंग पूल बनाया जा रहा हैं।
छोटे गार्डन खत्म, बड़ा स्पेस सिटिंग के लिए
टूरिस्ट विलेज में पिछले हिस्से में बने छोटे गार्डन खत्म करके उन्हें एक किया जा रहा हैं जिससे एक साथ कई मेहमान बैठ सकेंगे।
फाइव स्टार सुविधाओं वाला होगा होटल !
उक्त होटल में कई बदलाव किए जा रहे हैं। आधुनिकता के साथ उसका निर्माण किया जा रहा हैं जिससे होटल की सुविधाएं फाइव सितारा होने की उम्मीद है। हालाकि रेटिंग का फैसला तय करने के नियम और टीम प्रथक से होती हैं जो किसी भी होटल के थ्री या फाइव स्टार पर मोहर लगाती हैं। वर्तमान होटल थ्री स्टार सुविधाओं वाला कहा जाता था।
मैरिज गार्डन पूरी तरह अलग
होटल के मैरिज गार्डन की पूरी व्यवस्था होटल से अलग की जाएगी। मैरिज गार्डन को भी नए सिरे से तैयार किया जा रहा हैं। खास बात ये हैं की शिवपुरी में जन्मे, पढ़े लिखे और mpt में नई बुलंदियों को छुने वाले मेनेजर नवीन शर्मा की खास देखरेख में होटल को पुनर्निर्माण किया जा रहा हैं।
आयेंगे देशी विदेशी पर्यटक
टाइगर सफारी के शुरू होने के बाद शिवपुरी में देशी विदेशी पर्यटकों का आगमन होगा। ऐसे में होटल के पुनः बनकर तैयार होने तक तो कुछ परेशानी होगी लेकिन बाद में सैलानियों को होटल का लाभ मिल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें