शिवपुरी। नगर के सोन चिरैया रोड स्थित जायके के लिए मशहूर होटल जायका शनिवार को एकाएक सुर्खियां बन बैठा। कोतवाली पुलिस ने इस होटल के कमरा नंबर 101 में एक 17 साल की नाबालिग के साथ इज्जत से खिलवाड़ करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी पुलिस ने दबोच लिया है। जबकि एक की तलाश है। पुलिस ने बताया की सतनवाड़ा निवासी एक नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली आकर रिपोर्ट की थी की 21 फरवरी को वह अपनी श्योपुर वाली बुआ के यहां से वापस शिवपुरी आई थी। करीब तीन बजे शिवपुरी शहर के घोड़ा चौराहे के पास सतनवाड़ा जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसके गांव के रहने वाले धर्मेंद्र ओड और अमर ओड स्कूटी से आए और अपने साथ चलने कहा। जब मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए डरा धमका कर मुझे अपने साथ ले गए। दोनों उसे ग्वालियर बाईपास सोन चिरैया रोड स्थित ओयो कनेक्टेड जायका होटल में ले गए। जहां उन्होंने होटल के कमरा नम्बर 101 में धर्मेंद्र ने मना करने के बावजूद मेरे साथ पहले मारपीट की फिर मेरे साथ गलत काम किया। इस दौरान धर्मेंद्र का दोस्त अमन होटल के कमरे की बाहर से कुंदी लगाकर खड़ा था। बाद में धर्मेंद्र और अमन मुझे स्कूटी पर बैठाकर ग्वालियर बायपास छोड़ गए थे जिसके बाद में बस में सवार होकर अपने गांव पहुंची घर पहुंच कर मैंने सारी बात अपनी मां को बताई। कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि नाबालिग की शिकायत के बाद आरोपी धर्मेंद्र ओड और इस कृत्य में उसके सहयोगी अमर ओड के खिलाफ पास्को, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर धर्मेंद्र ओड को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश है। ज़ायका होटल को भी जांच में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें