ग्वालियर। शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर में प्राचार्य श्री टी के नंदनवार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेले (PMNAM ) का आयोजन किया गया जिसमें सुजुकी Motors gujrat , viraj profiles pvt ltd Palghar Maharashtra , Padget Electronics Ltd Noida , j b Mangharam Gwalior सहित 8 प्रतिष्ठानों ने भाग लिया I इस कार्यक्रम में 314 आवेदकों ने भाग लिया, 182 आवेदकों को शॉर्टलिस्टेड किया गया I कैम्पस ड्राइव का संचालन जोनल ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री भागीरथ अग्निहोत्री, नोडल अधिकारी श्री भूपेंद्र कुमार ने किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें