
धमाका बड़ी खबर: पुराने बायपास पर डामरीकरण, धन्यवाद PWD, लेकिन कुछ डामर तो डालिए सड़क पर, डालते ही उखड़ रही सड़क, नजर आ रहीं गिट्टी ही गिट्टी
शिवपुरी। अब कोई अच्छा काम करे तो धन्यवाद तो बनता है जी। लोनिवि ने नगर के गड्ढों से भरे पुराने बायपास की सुध लेते हुए डामरीकरण शुरू करवा दिया हैं। पोहरी रोड दुर्गादास चौराहे से गुना बायपास की तरफ डामरीकरण जारी हैं लेकिन जो सड़क बिछाई जा रही हैं उसमें डामर कम हैं या फिर उसकी क्वालिटी घटिया हैं जिसके नतीजे में सड़क पर डामर डालते ही गिट्टियां नजर आने लगी हैं। लोगों ने कहा की कम से कम एकाध साल सड़क चल जाए एसी तो डालिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें