
डबरा SDM प्रखर सिंह के नेतृत्व में रेत माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही, देवगढ पंचायत क्षेत्र से एक L&T मशीन, एक JCB मशीन सहित 3 डंफर जप्त
डबरा। जिला प्रशासन की तरफ से अवेध उत्खनन को लेकर शनिवार को हुई जोरदार कारवाई में खनन माफिया में हड़कंप मच गया। डबरा SDM प्रखर सिंह के नेतृत्व में रेत माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही की गई। गिजोर्रा थाना क्षेत्र के देवगढ पंचायत क्षेत्र से एक L&T मशीन, एक JCB मशीन सहित 3 डंफर जप्त किए गए। वन विभाग की मिलीभगत से एक-दो खदानों की रॉयल्टी लेकर पुरे अनुविभाग में रेत का उत्खनन जारी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें