शिवपुरी। मौसम ने यू टर्न क्या लिया गर्मी का एहसास होने लगा हैं। फिर पंखे, कूलर, एसी वाले दिनों की वापसी होने का एहसास होने लगा हैं। यही कारण हैं की नगर के न्यू ब्लॉक स्थित राठी एंड संस के संचालक एनके राठी और कल्पित राठी ने लोगों को फायदा पहुंचाने की सोची हैं। उन्होंने सीजन से पहले प्री सीजन सेल का एलान किया हैं। राठी पर आपको प्रत्येक ब्रांडेड कंपनी के एसी एक से बढ़कर एक ब्रांड में उपलब्ध होंगे। खास बात ये हैं की आने वाली गर्मी में अक्सर हर साल कंपनियों के दाम बढ़ाने के पहले ये बंपर सेल आपको किफायत प्रदान करेगी। हिताची की नई रेंज धमाकेदार एसी की रेंज भी राठी पर उपलब्ध हो गई हैं जबकि बाकी कंपनी के एसी भी एक छत के नीचे मोजूद हैं।
बात करें हम अन्य ब्रांडों की तो राठी पर आपको
सैमसंग, टीसीएल, वोल्टास की संपूर्ण रेंज बेहद किफायती दाम पर मिलेगी। तो फिर पसीने बहाने से पहले ही घर ले आइए अपना मन पसंद एसी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें