Light In The Sky: देश के कई शहरों में 2 फरवरी की रात आसमान में रोशनी के बीच तारों की ट्रेन ने लोगों को हैरान कर दिया। लोग काफी देर तक इसे देखते रहे तो कुछ लोगों ने उसको केमरे में भी कैद किया लेकिन रोशनी का रहस्य किसी को पता नहीं चल सका। जबलपुर के महिला बाल विकास अधिकारी मनीष शर्मा जी ने भी उक्त अजीब नजारा देखा तो रोमांचित होते हुए इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया। चूंकि ये नजारा देश के अलग अलग हिस्सों में कई जगह दिखाई दिया इसलिए कुछ ही देर में बात सोशल प्लेटफार्म पर रफ्तार पकड़ने लगी। ट्विटर पर भी लोगों ने एक दूसरे से इसके बारे में पूछा की आखिर ये क्या था। किस पर कुछ लोगों ने बताया की ये स्पेसएक्स के सैटेलाइट्स है..तो किसी ने लिखा स्पेसएक्स उपग्रह ट्रेन। दरअसल आसमान में एक चलती हुई ट्रेन (Running Rain) सी दिखाई पड़ रही थी। रात के अंधेरे में कतार लगाकर एक अजीब सी रोशन नजर आई, जैसे मानो कि आसमान में कोई ट्रेन सी चल रही हो हालाकि नजारा काफी अदभुद था।
आइए जानिए फैक्ट
दरअसल यह तारों की कोई ट्रेन नहीं बल्कि सैटेलाइट की एक कड़ी है, जिसे स्टारलिंक सैटेलाइट (Starlink Satellite) कहा जाता है। दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) के स्टारलिंक सैटेलाइट करीब 40 देशों को इंटरनेट सेवाएं दे रहे हैं। इसे मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ऑपरेट करती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें