
धमाका बड़ी खबर: कार्य से विरत जिला अभिभाषक संघ के एडवोकेट्स ने पहले दिन कराया सुंदर काण्ड, 1 से 6 तक हड़ताल
शिवपुरी। कार्य से विरत जिला अभिभाषक संघ के एडवोकेट्स ने पहले दिन कोर्ट परिसर में सुंदर काण्ड का आयोजन किया। बता दे कि 1 से 6 तक हड़ताल का आज पहला दिन हैं। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र समाधिया, सचिव पंकज आहूजा ने बताया की सभी साथी 6 तक कार्य से विरत रहेंगे। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा विगत वर्ष 25 चिन्हित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये थे तद्उपरांत वर्ष 2023 में भी निश्चित अवधि के अंदर 25-25 प्रकरण निराकरण के आदेश जारी किये गये है इसके कारण अधिवक्तागण व पक्षकारों के मध्य असंतोष है। विगत वर्ष के यथोचित परिणाम के फलस्वरूप इस वर्ष भी माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सभी जिला न्यायाधीशों को आगामी वर्ष 2023 में 100 चिन्हित प्रकरणों के निराकरण हेतु नये दिशा निर्देश जारी किये गये है जिनके अनुसार वर्ष के कुल कार्यदिवस 264 को 66-66 दिन की चार कार्यावधि में विभक्त कर उक्त 66 दिन कीसमयावधि में 25 चिन्हित प्रकरणों के निराकरण की अपेक्षा की गई है और यदि उनमें से कोई प्रकरण उक्त 66 दिन की कार्यावधि में अनिर्णीत रहता है तो वह ठीक आगामी कार्यावधि में शामिल किये जाने संबंधी निर्देश जारी किये गये है। प्राकृतिक न्याय सिद्धांतों के अनुसार विचारण न्यायालय में शीघ्रता न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है क्योंकि विचारण न्यायालय द्वारा पारित निर्णय को ही माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विश्लेषित किया जाता है तथा विचारण न्यायालय द्वारा अभिलिखित की गई साक्ष्य के आधार पर माननीय उच्च न्यायालय व माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विचारण न्यायालय के निर्णय की पुष्टि अथवा निरस्ती की जाती है यदि विचारण न्यायालय में अभिभाषक एवं पक्षकार को साक्ष्य अभिलिखित कराये जाने, अपने तथ्यों को रखे जाने तथा विचारण न्यायालय की कार्यवाही हेतु पर्याप्त समय नहीं दिया जाता तो यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है तथा पक्षकारों एवं अभिभाषकों के साथ अन्याय है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें