शिवपुरी जिले के पर्यटन को पंख लगाने के लिए माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर 10 मार्च को आना हैं। पन्ना की दो मादा और भोपाल के एक नर टाइगर को शिवपुरी नेशनल पार्क में लाई जा रही हैं। इन्हें पार्क के बाड़े में छोड़ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा प्रस्तावित है, जिसे लेकर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तैयारी बैठक आयोजित की गई। जिसके बाद अधिकारियों ने पार्क के साथ बाड़े देखे और एरो ड्रम का निरीक्षण किया।
फिजिकल मैदान में उतरेगा उड़न खटोला
हेलीपेड बनाए जाने हेतु फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के खेल मैदान का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बाड़े देखने गए कलेक्टर, एसपी
कलेक्टर एसपी द्वारा माधव नेशनल पार्क में बनाए गए बाड़े का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सुदृढीकरण के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें