शिवपुरी। वर्ष 1976 से समाज सेवा के लिए समर्पित संस्था कै श्रीमंत माधौ महाराज सिंधिया समारोह समिति द्वारा आगामी 10 मार्च शुक्रवार को महाराजा माधव राव सिंधिया द्वतीय का अवतरण दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। समिति अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल मुन्ना , कार्यकारी अध्यक्ष मनीराम राठौर, संयोजक मोहन मधुर गुप्ता, उपाध्यक्ष राहुल गर्ग व सचिव मुकेश आचार्य ने संयुक्त रूप से बताया 10 मार्च शुक्रवार को सुबह 10 :30 बजे माधव राव सिंधिया का अवतरण दिवस दो बत्ती चौराहा छत्री रोड पर प्रतिमा स्थल पर सर्वहारा समाज द्वारा गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया व प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। वही स्थानीय स्तर पर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरविंद लाल दीवान, नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा , नपा सीएमओ श्री सगर को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में माधव राव सिंधिया के कराए गए जनहित कार्यो व उनके अद्भुत व्यक्तित्व पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें