शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया दस मार्च को शिवपुरी आयेंगे। ग्वालियर से आप ग्वालियर से दोपहर एक बजे उड़ान भरकर शिवपुरी नेशनल पार्क के हेलीपेड पर दोपहर 1.40 बजे उतरेंगे। फिर बाघ मित्र योजना के तहत टाइगर्स को बाड़े में छोड़ेंगे। इसके बाद 2.10 बजे हेलीपेड शिवपुरी पर आएंगे। जिसके बाद 2.25 पर हेलीपेड से रवाना होकर दो बती चौराहे पर पूज्य पिताजी की जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर 2.35 पर स्थानीय कार्यक्रम में पोलो ग्राउंड पर सभा में शामिल होंगे। इसके बाद 4.50 पर वापिस हेलीपेड से ग्वालियर उड़ान भरेंगे।
अभी सिर्फ टाइगर का प्रोग्राम रिलीज
आपको बता दें की प्रशासनिक तोर पर सीएम शिवराज सिंह के आगमन की रात दिन तैयारी की जा रही हैं। बसों से लोगों को लाने ले जाने के बंदोबस्त किए गए हैं। होली के बावजूद जिले में वीआईपी आगमन की रेड अलर्ट अंदरूनी तौर पर जारी हैं। हालाकि अधिकृत कार्यक्रम अभी सिर्फ टाइगर द ग्रेट सिंधिया का ही जारी हुआ हैं। लेकिन धमाका के अनुसार सीएम शिवराज सिंह, खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी सहित अन्य नेताओं का शिवपुरी में 10 को आगमन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें