शिवपुरी। शहर में आगामी 10 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान रोड शो एवं सभा कार्यक्रम होना है। जिसे देखते हुए वीआईपी आगमन को लेकर नगर की रूट व्यवस्था तैयार की गई है।
ये होगा रोड शो का रूट
हवाई पट्टी से मुक्तिधाम वाले रास्ते होते हुए बाजाघर, दो बत्ती, दो बत्ती से रोड शो शुरू होगा जो विष्णु मंदिर, पुराना बस स्टैंड, माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, नगरपालिका के सामने से पोलो ग्राउंड पर जाकर समाप्त होगा। बाद में सभा कार्यक्रम पोलोग्राउंड में प्रस्तावित है।
सुबह से ही ये रूट रहेगा आमजन के लिए बंद
वीआईपी के रास्ते में कोई व्यवधान ना आए इसे देखते हुए यह रूट आम नागरिकों के लिए सुबह से ही बंद रहेगा। इस मार्ग पर किसी प्रकार के वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह किया जाएगा।
इन जगहों से बंद रहेगा प्रवेश
यह रूट आईटीआई तिराहा, कर्बला, पॉलिटेक्निक कॉलेज, फिजिकल रोड, विष्णु मंदिर, गुरुद्वारा, कस्टम गेट, अग्रसेन चौक, रोटरी चौराहा, एमएम चौराहा एवं पोहरी चौराहा आदि जगह से बंद किया जाएगा। इन स्थानों से आम जनता को इस रोड पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जबकि गुना वाईवास राजेशवरी रोड फोर व्हीकल के लिए खुला रहेगा।
वाहनों को किस जगह से मिलेगा प्रवेश
झांसी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सुरवाया फोर लाइन पर ही रोक दिया जाएगा। शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को 18 बटालियन, ककरवाया तिराहा, पिपरसामा चौराहा, गुना बाईपास एवं कर्बला से बंद कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 10 मार्च को प्रातः काल से लागू कर दी जाएगी।
पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
बस पार्किंग व्यवस्था गांधी पार्क में रहेगी, ट्रैक्टर पार्किंग व्यवस्था बीटीपी स्कूल ग्राउंड में रहेगी, कार पार्किंग व्यवस्था पुलिस परेड ग्राउंड एवं अनाज मंडी कस्टम गेट पर रहेगी। वीआईपी पार्किंग व्यवस्था नगर पालिका, मंगलम एवं कलेक्ट्रेट रोड पर रहेगी।कलेक्टर, एसएसपी ने देखी व्यवथाएं
क्या बोले ट्रैफिक इंचार्ज
आम नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई हैं, 10 मार्च को सीएम का रोड शो, आम सभा प्रस्तावित हैं, इसलिए नगर के इन रास्तों पर सुबह से ही प्रवेश बंद रहेगा। वाहनों आदि के रूट तय किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें