शिवपुरी। बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में बुधवार को हायर सेकेंडरी के कला संकाय में शामिल राजनीति शास्त्र का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया। अपेक्षाकृत सीमित केंद्रों पर आयोजित हुए इस प्रश्न पत्र के दौरान जिले भर में नामांकित 3403 परीक्षार्थियों में से 3290 ही परीक्षा देने पहुंचे जबकि 113 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर गैरहाजिर रहे। विभागीय उड़नदस्तों ने शहर सहित अंचल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर के दल ने नरवर सहित मगरौनी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी जगह परीक्षा व्यवस्थित और शांतिपूर्ण संपन्न हुई किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।
कहां कितने रहे गैर हाजिर
बुधवार को आयोजित राजनीति शास्त्र के प्रश्न पत्र में विकासखंडवार गैरहाजिर परीक्षार्थियों की बात करें तो शिवपुरी विकासखंड में 10, पिछोर में 32, खनियाधाना में 11, करैरा में 30, नरवर में 5, पोहरी में 6, कोलारस में 2 जबकि बदरवास में 17 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। 17 मार्च को हाई स्कूल के महत्वपूर्ण अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र 65 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा।
इनका कहना है
बुधवार को हायर सेकेंडरी के राजनीति शास्त्र विषय के प्रश्न पत्र में नामांकित 3403 परीक्षार्थियों में से 3290 परीक्षा में शामिल हुए किसी भी केंद्र पर पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।
राजेश श्रीवास्तव
परीक्षा प्रभारी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें