Shivpuri शिवपुरी। जिले भर के लिए रविवार 12 मार्च का दिन यादगार होने जा रहा हैं, जब हमारे देश की रक्षक CRPF biker's and stunt women's wing ( Delhi)
(180 members) सीआरपीएफ बाइकर्स एंड स्टंट वूमेंस विंग्स दिल्ली की 180 सद्स्य शिवपुरी आ रही हैं। उनकी पूरी टीम का आगमन हमारे शिवपुरी नगर में हो रहा है। आपको बता दें की CRPF shivpuri wing द्वारा सभी सामाजिक संस्थाओं से इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए निवेदन किया गया है, यही कारण हैं कि हम सभी के हाथ crpf women's विंग का सम्मान करने का गौरव हाथ आया है। नगर में इस जांबाज टीम का स्वागत एवम सम्मान स्थल शगुन वाटिका, थीम रोड, शिवपुरी में रहेगा। समय ठीक 11.45 a.m date - 12.3.2023. CRPF महिला विंग के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था क्लब परिवार की और से रहेगी.
नगर के गणमान्य लोगों को नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था ने आमंत्रित किया हैं।
खास बात ये हैं की इस गौरवशाली कार्यक्रम में लायंस क्लब की तीन विंग मिलकर सहभागिता करेंगी।
खास बात ये हैं की इस गौरवशाली कार्यक्रम में लायंस क्लब की तीन विंग मिलकर सहभागिता करेंगी।
Lion's club shivpuri south
Lion's club shivpuri Risers
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें