(सुनिए क्या बोले, द ग्रेट सिंधिया)
ठीक 1.25 पर उतरेगा हेलीकॉप्टर
माधव नेशनल पार्क में सीएम शिवराज सिंह, द ग्रेट सिंधिया, मंत्री श्रीमंत सिंधिया और केंद्रीय वन मंत्री यादव दोपहर को ग्वालियर से 12.55 पर उड़ान भरेंगे। 1.25 पर शिवपुरी पार्क में उतरेंगे। फिर टाइगर छोड़ेंगे।
फिर हवाई पट्टी से मुक्तिधाम होकर रंग महल
सभी अतिथि नेशनल पार्क से हवाई पट्टी आयेंगे। यहां कार से मुक्तिधाम होते हुए दो बत्ती से पहले रंग महल मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दो बत्ती पर माधवराव सिंधिया जी को पुष्प अर्पित करेंगे। फिर काफिला प्राइवेट बस स्टेंड पहुंचेगा। यहां से खुली जीप में सभी अतिथि रोड शो में शामिल होंगे। माधव चौक पर माधो महाराज प्रथम को पुष्प अर्पित करते हुए कोर्ट रोड से पोलो ग्राउंड जायेंगे। जिसके बाद आम सभा को संबोधित करते हुए इसी रास्ते से वापस हवाई पट्टी जायेंगे।
आजू बाजू मादा, बीच में नर टाइगर
नेशनल पार्क में दो मादा टाइगर के बीच में नर टाइगर को रखा जायेगा। ये तीनों बाड़े में रखे जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें