धमाका ग्रेट: मंत्री श्रीमंत के निर्देशन में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के साथ अब सीएमओ केशव सिंह भी पहुंचे वार्डों में, वार्ड नंबर 13, 16,21, 23, 33, में देखे निर्माण कार्य
शिवपुरी। नगर के वार्डों में काम बेहतर ढंग से होने की उम्मीद नजर आने लगी हैं। साथ ही स्वक्षता पर भी जोर दिया जा रहा हैं। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश क्रम में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा टीम के साथ वार्डों में जारी निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करती देखी जा रही हैं तो वहीं काम की गुणवत्ता को क्वालिटी की कसोटी पर परखने के लिए मैटेरियल चेक भी करवा रही हैं। इससे ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ हैं और भविष्य में कोई ठेकेदार लो रेट पर टेंडर डालेगा इसमें संदेह हैं। नगर में शनिवार को कई वार्डों का नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने दौरा किया। आज निर्माण कार्यों के साथ वार्डों में स्वक्षता का मोका मुआयना किया गया। खास बात ये रही की सीएमओ केशव सिंह भी आज उनके साथ कई वार्डों में साथ रहे। दोनों ने ही काम को समय पर और पूरी गुणवत्ता से पूरा करने के निर्देश दिए। जिन वार्डों में आज नपाध्यकछ और सीएमओ गए वे वार्ड नंबर 13, 16,21, 23, 33 हैं जिनमें निर्माण कार्य जारी हैं।
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने इसी क्रम में वार्ड नंबर 25 में संजीवनी हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने काम को ठीक ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें