भौंती। क़स्बे के दैनिक जागरण संवाददाता रामेन्द्र तिवारी की माताजी श्रीमती कमला बाई तिवारी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया जिससे भौंती क़स्बे मे शोक की लहर दौड़ गई।तिवारी की माताजी की उम्र 90 बर्ष थी जो कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं ।
कमला बाई तिवारी एक नेक दिल एबं बहुत ही मिलनसार महिला थी जो कि अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई । स्व. कमला बाई की उठावनी 13 मार्च शाम 4:00 बजे निज निवास बड़ा बाजार भौंती पर रखी गई हैं। अंतिम यात्रा में भौंती क़स्बे सहित आसपास क्षेत्र के समाजसेवी, नेतागण, एबं पत्रकार जन शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें