Responsive Ad Slot

Latest

latest

जिला उत्कृष्ट व माॅडल स्कूलों में प्रवेश के लिए 1384 ने दी परीक्षा

रविवार, 5 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
ओएमआर पर हल किया प्रश्न पत्र, मैरिट के आधार पर होगा चयन 
शिवपुरी। जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय सहित अंचल के माडल स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन रविवार को शहर के तीन व अंचल के सात केंद्रों सहित दस केंद्रों पर किया गया। नए सत्र में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक ओएमआर शीट पर प्रश्न पत्र हल किया। इस परीक्षा में जिले भर में कुल 1606 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 1384 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 222 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे ही नहीं। 
पाेहरी और नरवर में नहीं पहुंचा एक भी परीक्षार्थी
परीक्षा के उपरांत शहर के उमावि सदर बाजार स्कूल संकलन केंद्र पर ओएमआर शीट सहित परीक्षा सामर्गी जमा की गई। संकलन केंद्र प्रभारी एवं सदर बाजार स्कूल के प्राचार्य प्राचार्य एनके जैन ने बताया कि जिले में गठित दस परीक्षा केंद्रों में से शहर के उत्कृष्ट उमावि केंद्र पर दर्ज 490 परीक्षार्थियों में से 454 ने परीक्षा दी जबकि 36 गैर हाजिर रहे। वहीं उत्कृष्ट बदरवास केंद्र पर 113 में से 83, कन्या कोर्ट रोड केंद्र पर 250 में से229, कन्या आदर्श नगर पुरानी शिवपुरी केंद्र पर 250 में से 207, उत्कृष्ट करैरा केंद्र पर 152 में से 124, उत्कृष्ट खनियाधाना केंद्र पर 199 में से 168, उत्कृष्ट कोलारस केंद्र पर 12 में से 5 जबकि उत्कृष्ट पिछाेर केंद्र पर 129 में से 114 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। वहीं जिले के उत्कृष्ट पोहरी परीक्षा केंद्र पर दर्ज 10 परीक्षार्थियों में से एक भी परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचा। यही हाल माडल उमावि नरवर का रहा। यहां एक परीक्षार्थी नामांकित था जो परीक्षा देने नहीं पहुंचा। हालांकि यहां फिर भी नियमानुसार पूरा अमला तैनात रहा। 
डीईओ व परीक्षा प्रभारी ने किया निरीक्षण
प्रवेश परीक्षा निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने शहर के उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 व कन्या कोर्ट रोड केंद्र का निरीक्षण किया, जबकि जिला परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने कन्या उमावि आदर्श नगर केंद्र का निरीक्षण किया। अंचल के परीक्षा केंद्रों पर भी बीईओ व आवर्जवर ने निगरानी रखी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129