शिवपुरी।जिला स्तर पर संचालित उत्कृष्ट विद्यालय सहित अंचल में संचालित माॅडल स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 9 में प्रवेश पाने के लिए छात्र प्रवेश परीक्षा देंगे । जिला मुख्यालय सहित अंचल भर में बनाए गए दस परीक्षा केंद्रों पर यह प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में 1612 विद्यार्थी शामिल होंगे जो अपनी योग्यता ओएमआर शीट पर प्रश्न पत्र हल कर अपनी योग्यता साबित करेंगे । परीक्षा के बाद मैरिट सूची तैयार होगी और इसमें अव्वल आने वाले छात्रों को उपलब्ध सीटों के आधार पर माडल व जिला उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश मिलेगा।उत्कृष्ट में 240 सीटें तो माडल में 80
जिला उत्कृष्ट विद्यालय की 240 सीटों पर प्रवेश के लिए जबकि माडल स्कूलो में उपलब्ध 80 सीटों के लिए परीक्षा होनी है, जिनमें 40 हिन्दी तो 40 अंग्रेजी माध्यम के लिए सीटे आरक्षित हैं। बताया जाता है कि इस बार सिर्फ परीक्षा से कोलारस, पिछोर और बदरवास के माडल स्कूलों में ही प्रवेश मिलेगा क्योंकि शिवपुरी, खनियाधाना, पोहरी व करैरा के माडल स्कूल अब सीएम राइज स्कूल में परिवर्तित हो चुके हैं जहां प्रवेश की प्रक्रिया अलग है।
हर परीक्षार्थी की होगी पर्सनल ओएमआर
रविवार को होने वाली इस परीक्षा की विशेष बात यह है कि नामांकित परीक्षार्थियों को सामान्य ओएमआर की बजाय, पर्सनल ओएमआर शीट मिलेगी, जिस पर पहले से ही परीक्षार्थी का फोटो, नाम व अन्य जानकारियां अंकित होंगी। परीक्षार्थियों को सुबह 10:15 बजे से 12:15 बजे तक दो घंटे में प्रश्न पत्र हल करना होगा। प्रश्न पत्र भी अलग-अलग चार सेट में आएंगे।परीक्षा परिणाम के आधार पर मैरिट सूची तैयार होगी। परीक्षा के लिए सभी केन्द्र पर सीएस व एसीएस की नियुक्ति कर दी गई है शनिवार को उमावि सदर बाजार स्कूल स्थित संकलन केंद्र से प्रश्न पत्रों व ओएमआर सीट का वितरण किया जाएगा।
कहां कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल
प्रवेश परीक्षा के लिए जिले भर में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से तीन जिला मुख्यालय पर जबकि सात अंचल के विकासखंड मुख्यालयों पर गठित किए गए हैं इनमें परीक्षा केन्द्र
उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में 479,कन्या कोर्ट रोड शिवपुरी में 250,कन्या पुरानी शिवपुरी में 250,उत्कृष्ट विद्यालय बदरवास में 130 ,उत्कृष्ट विद्यालय करैरा में 152,उत्कृष्ट विद्यालय खनियाधाना में 199,उत्कृष्ट विद्यालय कोलारस में 12,उत्कृष्ट विद्यालय नरवर में 01,उत्कृष्ट विद्यालय पिछोर में 129,उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी में 10 परीक्षार्थी नामांकित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें