यह 17 लोगों का जत्था गया था कैलादेवी
कोलारस के चिलावद से जो जत्था निकला है उसमें देवकीनंदन पुत्र हीरा कुशवाह उम्र 50 साल, अलफा पत्नी देवकीनंदन उम्र 35 साल,दीपक कुशवाह पुत्र देवकीनंदन उम्र 35 साल, रुकमणी कुशवाह पत्नी दीपक कुशवाह 31 साल,लव कुश पुत्र शानसिंह कुशवाह उम्र 12 साल, संतरा पत्नी सेवक कुशवाह उम्र 40 साल,सुनील पुत्र सेवक कुशवाह उम्र 22 साल, श्रीमती लक्ष्मी पत्नी सुनील कुशवाहा उम्र 20 साल,चैक पुत्र काकूरी कुशवाह उम्र 45 साल,श्रीमती कल्लोबाई पत्नी चेक कुशवाह उम्र 43 साल, बृजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाहा उम्र 18 साल, राकेश पुत्र मुरारी कुशवाह उम्र 45 साल,संपत पत्नी राकेश कुशवाह उम्र 43 साल,धनीराम पुत्र खेरा कुशवाह उम्र 25 साल, रामश्री पत्नी बचन लाल कुशवाह उम्र 50 साल सहित जानकी कुशवाह जो कि इन्ही का रिश्तेदार है वह कोलारस से गया था।बताया जा रहा है कि इस हादसे में देवकीनंदन पुत्र हीरा कुशवाह उम्र 50 साल और कल्लोबाई पत्नी चेक कुशवाह उम्र 43 साल की लाश मिल गई है। राजस्थान पुलिस को एक और लाश मिली है। परंतु इस लाश की शिनाक्त नहीं हो सकी है। इसके साथ ही खबर लिखे जाने तक रुकमणी कुशवाह पत्नी दीपक कुशवाह 31 साल,रश्मि कुशवाह, अलफा पत्नी देवकीनंदन उम्र 35 साल, लवकुश पुत्र शान सिंह कुशवाह उम्र 12 साल, बृजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाह उम्र 18 साल सभी निवासी चिलावद लापता है। बता दे की चंबल नदी में पानी कम है. वह आसानी से बिना नाव के सहारे ही नदी को पार कर जाएंगे ये सोचकर सभी पानी से नदी पार कर रहे थे. धीरे-धीरे श्रद्धालु नदी को पार करने लगे. वह आधे रास्ते पहुंचे ही थे कि तभी एका-एक घड़ियाल दिखाई दे गया तो लोग डर गए और संतुलन बिगड़ गया। जिससे सभी डूबने लगे. इनमें से नौ श्रद्धालु को तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए, जबकि आठ श्रद्धालु नदी में ही डूब गए. नदी से बाहर निकले लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंच गए. लोगों ने हादसे की सूचना जिला पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से गोताखोरों की टीम बुलाई. गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें