शिवपुरी। माता के उपासना पर्व चैत्र नवरात्र के ठीक पहले जानकी सेना संगठन द्वारा माता रानी को समाजिक समरसता और देख में खुशहाली की कामना के उद्देश्य से 101 मीटर लंबी चुनरी पैदल यात्रा का आयोजन बैराड़ में करने जा रहा है। 18 मार्च को होने जा रहे इस महा ऐतिहासिक चुनरी पदयात्रा आयोजन में शिवपुरी से सैकड़ों चार पहिया वाहनों से लोग सुबह 10 बजे बैराड़ पहुंचेंगे जहां पर बस स्टैंड से चुनरी यात्रा प्रारंभ होगी। चुनरी यात्रा 18 मार्च को सुबह 11 बजे बैराड़ बस स्टैंड से प्रारंभ होकर लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित मां भदेरा वाली के दरबार में पहुंचेगी जहां पर माता रानी को 101 मीटर लंबी चुनरी जानकी सैनिकों द्वारा ओड़ाई जाएगी। इस भव्य ऐतिहासिक चुनरी यात्रा का जगह-जगह पर बैराड़ नगर वासियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। चुनरी यातरा उपरांत जानकी सेना संगठन का 478 वां सुंदरकांड का भव्य आयोजन जानकी सेना संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लेखराज राठौर के निवास पर होगा । ऐतिहासिक चुनरी यात्रा को भव्यता प्रदान करने की तैयारी में जानकी सेना संगठन के सदस्य दिन-रात लगे हुए हैं। जानकी सेना संगठन की बैराड़ इकाई की ओर से समस्त जिले वासियों को माता रानी की चुनरी यात्रा में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें