
बारहवी के इंर्फोमेंटिक प्रेक्टिस में दो तो दसवीं के एनएसक्यूएस में 18 रहे गैरहाजिर
शिवपुरी। बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में सोमवार को बारहवीं के इंर्फोमेटिक प्रेक्टिस विषय का प्रश्न पत्र जिले के शिवपुरी, करैरा, नरवर व कोलारस में आयोजित किया गया, जिसमें नामांकित 143 में से 141 परीक्षा देने पहुंचे जबकि दो गैराहाजिर रहे। इसी तरह हाई स्कूल का नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेम वर्क विषय का प्रश्न पत्र सभी आठों विकासखंडों में आयोजित किया गया, जिनमें नामांकि 1403 में से 1385 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 18 गैर हाजिर रहे। परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों ही परीक्षाओं में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ और परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें