शिवपुरी। विश्व तपेदिक दिवस के अंतर्गत लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने टीबी के मरीजों को 25 फ़ूड किट(आटा, दाल, मूंगफली, भुना चना ) वितरित किए। इस कार्यक्रम का आयोजन लायन धर्मेंद्र -बबीता जैन के सहयोग से उनके पूज्य पिता स्वर्गीय श्री बचन लाल जैन जी की स्मृति में किया गया इस अवसर पर मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री श्री प्रहलाद भारती सीएमएचओ डॉ पवन जैन, डीटीओ डॉ अलका त्रिवेदी, पीडीजी लायन राजेंद्र गंगवाल, लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के अध्यक्ष लायन कपिल सहगल, राम शरण अग्रवाल, संजय गौतम, श्रीनिवास उपाध्याय, भारत त्रिवेदी, सत्यपाल जैन जॉन चेयर पर्सन गोपिन्द्र जैन उपस्थित थे, यह कार्यक्रम टीवी हॉस्पिटल पर आयोजित किया गया था, लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल की इस सेवा गतिविधि को सभी ने सराहा, आभार प्रदर्शन उपरांत आशा कार्यकर्ताओं, नर्सिंग ऑफिसर्स व टीबी स्टाफ के द्वारा एक रैली का आयोजन TB जागरूकता के लिए किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें