शिवपुरी। जिले के विभिन्न हाई व हायर सेकेण्डरी सकूलों में नवीं व ग्यारवीं की स्थानीय परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। इन परीक्षाओं को लेकर गोपनीय सामग्री का वितरण 26 मार्च को शहर के कन्या उमावि सदर बाजार स्कूल में 11 बजे से किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने जिले के सभी उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे उनके विकासखंड क्षेत्र में संचालित उमावि व हाई सकूल की गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिए वाहन एवं सुरक्षा गार्ड के साथ निर्धारित स्थल पर उपस्थित हों व समय सीमा में संबंधित स्कूलों को परीक्षा सामग्री का वितरण सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें