शिवपुरी। जिला अभिभाषक संघ ने मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्णय के अनुसार सोमवार 27 मार्च को भी कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया हैं। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र समाधियां एवम सचिव पंकज आहूजा ने बताया की उक्त संबंध में एक पत्र प्राप्त हुआ हैं जिसमें लिखा हैं की मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की सामान्य सभा के द्वारा सभी जिला एवं तहसील के अधिवक्ता संघों से 25 चिन्हित प्रकरणों के संबंध मे लिखित में विचार चाहे गये थे, किन्तु रविवार अवकाश होने से अधिकांश जिला एवं तहसील अधिवक्ता संघों के विचार प्राप्त नहीं हुये है। ऐसी दशा मे साधारण सभा की हुयी विशेष बैठक दिनांक 26.03.2023 को लिये गये निर्णयनुसार दिनांक 27.03.2023 को प्रदेश के सभी अधिवक्तागण न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे एवं वार्ता की प्रत्याशा मे पुनः दिनांक 27.03.2023 को सांयकाल 6 बजे परिषद की सामान्य सभा की विशेष बैठक आहूत की जावेगी। साथ ही तहसील व जिला स्तर के सभी अधिवक्ता संघों से लिखित मे विचार प्राप्त करेंगे और प्राप्त विचारों के आधार पर आगामी कार्ययोजना के संबंध मे निर्णय लिया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें