शिवपुरी। जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी जिले को नए अंदाज में समझ रहे हैं। प्रत्येक वर्ग से सीधा संवाद करते हुए हकीकत जानने की कोशिश कर रहे हैं। नगर की स्वक्षता की बातचीत हो या अब जल जीवन मिशन के जिले में जारी कार्य उनके संबंध में कलेक्टर रविंद्र ने जिले के सरपंच सहित सचिवों से मुलाकात का मन बनाया हैं, यही वजह हैं की उन्होंने 29 मार्च को उनके साथ बैठक करने का एलान किया हैं। बैठक की तैयारी जिला पंचायत शिवपुरी द्वारा की जा रही हैं। निश्चित रूप से जब कलेक्टर वन टू वन बातचीत करेंगे तो कमियां और खूबियां निकलकर सामने आएंगी जिनको दूर करने में आसानी होगी।
ये निकला पत्र
मुख्य कार्यपालन अधिकारी,
शिवपुरी दिनांक / 28/03/2025
जिला शिवपुरी
जनपद पंचायत (समस्त) विषय:- जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा बैठक
संदर्भ:- कलेक्टर महोदय जिला शिवपुरी द्वारा दिये गये निर्देश ।
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक दिनांक 29.03.2023 को समय अपरान्ह 3.00 बजे मानस भवन शिवपुरी में आयोजित की गयी है। जिसमें संलग्न सूची अनुसार ग्राम के सरपंच एवं सचिव की उपस्थिति अनिवार्य है।
अतः आप उपरोक्तानुसार समीक्षा बैठक हेतु निर्धारित दिनांक एवं समय पर संबंधित सरपंच एवं सचिव को उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें।
संलग्न:- सूची एक
पृ० क्रमांक / 1163 / मु.का.अ./ यो. / 2023 प्रतिलिपी:-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें