भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन के जारी आदेश क्रम में 4 की जगह 3 अप्रैल को घोषित महावीर जयंती के अवकाश के दिन परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जायेंगी। इसी क्रम में कक्षा 12वी की समाजशास्त्र की परीक्षा, कक्षा 5वी एवं 8वी की गणित और संगीत की परीक्षा समय सारणी अनुसार निर्धारित तिथि 3 अप्रैल 2023 को ही आयोजित होगी।
पढ़िए क्या जारी हुआ आदेश
मध्यप्रदेश शासन
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल, दिनांक 29.03.2023
/ / आदेश //
कमांक आर / 1232914 / 2023/20-3: सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना क्रमांक / एफ / 3-2 /2022/1/1 दिनॉक 27 मार्च 2023 अनुसार दिनाँक 03 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो कि पहले 04 अप्रैल 2023 को निर्धारित था ।
2 / वर्तमान में हाई / हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षाएँ तथा कक्षा 5वी एवं 8वी की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएँ संचालित हो रही है। परीक्षाओं की समय-सारणी के अनुसार दिनांक 03 अप्रैल 2023 को निर्धारित कक्षा 12वी की समाजशास्त्र की परीक्षा तथा कक्षा 5वी एवं 8वी की गणित / संगीत की परीक्षा समय सारणी अनुसार निर्धारित तिथि दिनांक 03 अप्रैल 2023 को ही आयोजित होगी।
2913/2023
(प्रमोद सिंह) उप सचिव
म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग
भोपाल, दिनांक 29.03.2023
पृ. क / 1232914 / 2023/20-3
प्रतिलिपि:-
1. विशेष सहायक, माननीय मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग, म.प्र. भोपाल।
2. आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल।
3. संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र, म.प्र., भोपाल । 4. सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र., भोपाल।
5. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, म.प्र. । 6. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, मध्यप्रदेश |
शुभम सिंह राजपूत
उपसचिव
2913/2023

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें