भोपाल। खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी हर एक मामले में सबसे अलग हैं। उनकी सादगी और कुशल व्यवहार के सभी कायल हैं। आज उनकी तारीफ का एक और ट्वीट देखने को मिला जिसे देखकर उनकी कर्म और कार्य स्थली शिवपुरी, भोपाल और ग्वालियर में उनके चाहने वाले प्रसन्न हो सकते हैं।
संदीप जैन, समाजसेवी ग्वालियर का ट्वीट देखिए
“सादा जीवन, उच्च विचार!”
एक ओर जहां अन्य मंत्रियों के बंगलों पर लाखों खर्च हो रहे हैं, श्रीमंत @yashodhararaje जी के विधायक कोटे के बंगले पर 3 साल में महज 17 हजार रु. का खर्च हुआ है। सिंधिया रियासत की सदस्य होकर भी इतना जमीनी रहना राजमाता विजयाराजे सिंधिया से सीखा गया संस्कार है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें