गोवा। अंतराष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी, पानी के शहर गोवा में, पानी के महत्व से पानी ही के समान निश्चल नजर आई रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053.
आगामी गवर्नर रोटे.पवन खंडेलवाल की टीम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल द्वारा आयोजित अभिज्ञान कार्यक्रम गोवा में संपन्न हुआ। जोन 6 से असिस्टेंट गवर्नर रोटे. अमिताभ त्रिवेदी रोटरी क्लब शिवपुरी ने भी सपत्नीक भाग लिया, जिसमे रोटरी क्लब के ऐतिहासिक डोनर और पूर्व प्रांतपाल अशोक महाजन जिन्होंने पोलियो मिटाने के लिये 10 मिलियन का डोनेशन इंटरनेशनल रोटरी फाउंडेशन को दिया। इन्हीं के द्वारा एक्टिव पार्टिसिपेशन का अवार्ड गोवा के पार्क रैगिस होटल में डिस्ट्रिक्ट से पहुचे हुए एक सेकड़ा लोगों की उपस्थिती में प्रदान किया गया। रोटे. अमिताभ त्रिवेदी शिवपुरी ने बताया की सत्र 2020-21 कोरोना के समय में किये गये सामाजिक कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए ही उनको आगामी 2023-24 के लिये असिस्टेंट गवर्नर की ज़िम्मेदारी दी गयी!
पानी का ही क्यो महत्व है..?
इन्हीं ज़िम्मेदारियों और लीडर्सशिप पर गोवा में बोलते हुए पूर्व प्रांतपाल क्रांति मेहता.
*Trainer at * Abhigyan*
*Marvelous Deliberation.*
हर खुबसूरत या पवित्र स्थान पानी से नदिया से, झरने से घिरा होता ...उसकी छटा का आनंद जल से ही होता है क्यों....
पानी के ये चार गुण उसे श्रेष्ठ बनाते है....
क्योंकि पानी सदैव ऊपर से नीचे की ओर बहता है...ऐसे ही एक नेता और लीडर को होना चाहिये ...down to earth...विनम्रता आपको खूबसूरत बनाती है,
पानी..Adjustabe accoording to every Pot...
हर हाल परिस्थति अनुसार समायोजन का गुण आपको श्रेष्ठ बनाता है पानी शीतलता का गुण रखता है..कितना ही गर्म कर लो उसका स्वभाव ठंडा होना है, आग को बुझाना है.तो क्रोध और गरम स्वभाव से नही ,प्यार की शीतलता प्रदान कर के ही निर्देशन करे..
पानी से इमारत बनती है, पानी से खाना चाय बनती है पर पानी दिखाई नही देता है...पानी के बिना कोई काम नही होता पर वो बिना क्रेडिट के बिना अपेक्षा के दूसरो को क्रेडिट देता है.... Leader मार्गदर्शन, सहयोग, कर्म करता है सभी को क्रेडिट दे कर सराहता है, समाज के उत्थान के लिये आप को ऐसे ही पानी की तरह सबमें मिलकर शांति से कार्य करना होंगे!
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें