
धमाका दुखद: कोलारस पुलिस ने पकड़ा ट्रक तो 40 में से 30 गाय मिली मृत, पीएम के बाद जिन्हें पटैल एण्ड संस पडोरा के सहयोग से दफनाया जायेगा
शिवपुरी। इस दुनिया में कुछ लोगों ने इंसानियत को ताक पर रख दिया हैं। इसकी नजीर एक बार फिर देखने को मिली। जब आज कोलारस पुलिस द्वारा गायों से भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया, जिसमें करीब 40 गाय थी और हद ये थी की इनमें से 30 गाय मरी हुई थी पटैल भूपेन्द्र सिहं रावत अध्यक्ष आईएमसी मध्यप्रदेश शासन ने बताया की जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके बाद प्रशासन और पटैल एण्ड संस पडोरा के सहयोग से उन्हें दफनाया जायेगा। पटेल भूपेंद्र सिंह ने दुखी होकर कहा की वास्तव हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है। ऐसे आपराधिक लौगौ पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें