करैरा। नगर के सराफा व्यवसाई लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान से जेवर खरीदने गए एक दंपत्ति का 60 हजार कीमत के जेवरात रखा हुआ बैग एक शातिर चोर घात लगाकर बाइक की डिक्की से तड़ ले गया। जिस चोर ने इस घटना को अंजाम दिया वह दुकान से ही महिला को टारगेट किए बैठा था। बाद में जब महिला के पति ने बाइक की डिक्की में उक्त बैग रखा और पत्नी के बाइक पर बैठने का इंतजार कर रहा था तभी लम्बे कद का ऊंट की तरह उचक कर चलने वाला यह चोर बैग डिक्की से निकालकर तेजी से चलता हुआ गायब हो गया। इसके पहले चोर ने दुकान में भी महिला को टारगेट करने की कोशिश की लेकिन कामयाब दुकान के बाहर हुआ वो भी आसपास खड़े लोगों से बेखौफ होकर बैग चोरी किया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई हैं। अगर आप इस टोपी लगाए चोर को जानते हैं तो पुलिस को या फिर नीचे लिखित मोबाइल नंबर पर जानकारी दे सकते हैं। मामले की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई हैं पुलिस अपनी रफ्तार से चोर की तलाश कर रही हैं। जानकारी के अनुसार फरियादी बृजराज सोलंकी पिता शिव सिंह सोलकी उम्र 42 साल निवासी ग्राम सिलरा मोबाईल 9755129650 ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की कल दिनांक 22.03.23 की शाम करीवन 4 बजे की बात है। जब वह अपनी पत्नी विनीता के साथ करैरा में श्री लक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान पर से सोने चांदी की चीजे कुल 60,000 रुपये कीमत की खरीदी और मोटरसाईकिल पर लगे बैग में रख दी और पत्नी विनीता को मोटरसाईकिल से बैठा कर घर सिलरा पहुच गये। सिलरा में जाकर मोटरसाईकिल का बैग खोला तो उसमे सोने चांदी की चीजे नहीं थी किसी अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाईकिल पर लगे वैग से सोने चांदी की चीजे चोरी कर ली गई है। मैं कल से आज दिनाक तक चीजो की तलाश करता रहा नही मिलने पर थाना आकर रिपोर्ट करता हू कार्यवाही की जाये। जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया और जांच के लिए लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें