शिवपुरी। नगर के छत्री रोड निवासी कृष्ण कुमार वशिष्ठ (सेवानिवृत पोस्ट मास्टर) की सुपुत्री अपर्णा वशिष्ठ ने गेट के एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 68 प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। अपर्णा ने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा को न सिर्फ पास किया बल्कि पूरे भारतवर्ष में 68वीं रैंक प्राप्त की है। इन्होंने यह परीक्षा मनोविज्ञान विषय में पास की है। गौरतलब है कि अपर्णा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई शहर के नामी विद्यालय छिब्बर स्कूल से पूरी की, उन्होंने 2015 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी डिस्ट्रिक्ट में तीसरा स्थान प्राप्त कर शहर का गौरव बढ़ाया था। अपर्णा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवारजन और गुरुजनों के आशीर्वाद को देती हैं। वर्तमान में वे पंजाब में मनोविज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। आगे वे मनोविज्ञान के विषय में गहन अध्ययन कर जनसामान्य की सेवा करना चाहती हैं। इस सफलता पर उन्हें बाल शिक्षा निकेतन छिब्बर स्कूल की संचालक बिंदु छिब्बर, धमाका संपादक विपिन शुक्ला, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, मोहन मेडिकल के संचालक दिनेश गुप्ता आदि ने बधाई दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें