Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: नगर की दुकानों पर 7 दिन में रखने होंगे डस्टबिन, वर्ना हर दिन 500 का चालान, कलेक्टर रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर के मानस भवन में स्वक्षता को लेकर हुई चर्चा

रविवार, 19 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अब तक स्वक्षता में प्रदेश की रैंकिंग में पिछड़े शिवपुरी को आगे लाने की कवायद तेज हो गई हैं। नगर को किस तरह साफ सुथरा रखा जाएइसके लिए जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, विपक्ष की नेता शशि शर्मा, एडीएम विवेक रघुवंशी, एसडीएम अंकुर गुप्ता, सीएमओ केएस सगर, इंजीनियर सचिन चौहान, रामवीर शर्मा, सतीश निगम, अब्दुल कुरेशी, गजेंद्र जैन, आरआई प्रमोद शर्मा आदि की मोजुदगी में रविवार को मानस भवन में नगर के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। मैराथन चर्चा के मंथन में जो अमृत निकलकर आया उसके बाद सभी के सम्मलित प्रयासों से नगर को स्वक्षता में नंबर एक लाने की रणनीति तैयार की गई लेकिन जब एकानेक राय कुछ कठोर कदम उठाने को
लेकर सामने आई तब कलेक्टर रविंद्र कुमार ने नगर के दुकानदारों को सात दिन में डस्टबिन रखने, कचरा नियत स्थान या कचरा संग्रहण वाहन में ही डाले जाने की बात कही और सात दिन में डस्टबिन न रखे जाने पर 500 रूपए जुर्माना लगाने का एलान किया है। उन्होंने कहा की जुर्माना लोगों को अपनी जिमेदारी का एहसास कराने के लिए लगाया गया है जिससे हमारा ही शहर धीरे धीरे नियम कायदे का पालन करेगा। इसके अलावा नालों में कचरा साफ करवाने की शुरुआत की जाएगी जिससे बरसात में बाढ़ के हालात नहीं बनें। उसके अलावा नगर में नालियों से अतिक्रमण हटाए जाने की मुहिम भी शुरू की जायेगी। 
दो घंटे में लोगों ने दिए कई उपयोगी सुझाव
करीब दो घंटे की मैराथन चर्चा में लोगों ने कई सुझाव रखे। जिनको उल्लेखित किया गया हैं और भविष्य में उन पर काम किया जायेगा। 
बेड़े में शामिल होंगी कचरा गाड़ी
नगर में अभी 22 वाहन कचरा संग्रह करते हैं जिनकी संख्या बढ़ाए जाने की बात सामने आई जिस पर सीएमओ ने बताया की आठ वाहन अभी और आना हैं। एक नई थ्री डी मशीन भी आने वाली हैं जिससे नालों की सफाई की जाएगी। हालाकि नाला सफाई में पीएचई विभाग के सीवर टॉवर व्यवधान उत्पन्न करेंगे जो नालों के मध्य में कुछ कुछ दूरी पर मोजूद हैं और पानी के बहाव को भी रोककर बाढ़ के जनक बनते हैं। 
अच्छे कर्मचारी होंगे सम्मानित
नपा के जो सफाई कर्मी अच्छा काम करेंगे उनको सम्मनित किया जायेगा। लोगों ने ये सुझाव दिए। 
इन लोगों ने रखे विचार
इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल, सर्वाइकल एक्सपर्ट किराना व्यवसाई भरत अग्रवाल, पर्यटन संवर्धन समिति के सचिव अरविंद तोमर, जिला खेल अधिकारी केके खरे, स्काउट गाइड के कमिश्नर तरुण अग्रवाल, रेड क्रॉस के पदाधिकारी आलोक एम इंदौरिया, पेट्रोल पंप व्यवसाई समीर गांधी, मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा, शहरकाजी वली उद्दीन, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, धमाका संपादक विपिन शुक्ला,














पत्रकार संजीव बांझल, सेमूअल दास, अभिषेक शर्मा, राजू शर्मा, व्यवसाई प्रवीन सराफ, पार्षद डिंपल जैन, राम सिंह यादव, प्रदीप शर्मा, संजय गुप्ता, शशि शर्मा, इस्माइल खान, थोक सब्जी व्यापार संघ के अध्यक्ष इरशाद राइन, आरती आदि ने अपने उपयोगी विचार सुझाव के रूप में दिए। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129