दो घंटे में लोगों ने दिए कई उपयोगी सुझाव
करीब दो घंटे की मैराथन चर्चा में लोगों ने कई सुझाव रखे। जिनको उल्लेखित किया गया हैं और भविष्य में उन पर काम किया जायेगा।
बेड़े में शामिल होंगी कचरा गाड़ी
नगर में अभी 22 वाहन कचरा संग्रह करते हैं जिनकी संख्या बढ़ाए जाने की बात सामने आई जिस पर सीएमओ ने बताया की आठ वाहन अभी और आना हैं। एक नई थ्री डी मशीन भी आने वाली हैं जिससे नालों की सफाई की जाएगी। हालाकि नाला सफाई में पीएचई विभाग के सीवर टॉवर व्यवधान उत्पन्न करेंगे जो नालों के मध्य में कुछ कुछ दूरी पर मोजूद हैं और पानी के बहाव को भी रोककर बाढ़ के जनक बनते हैं।
अच्छे कर्मचारी होंगे सम्मानित
नपा के जो सफाई कर्मी अच्छा काम करेंगे उनको सम्मनित किया जायेगा। लोगों ने ये सुझाव दिए।
इन लोगों ने रखे विचार
इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल, सर्वाइकल एक्सपर्ट किराना व्यवसाई भरत अग्रवाल, पर्यटन संवर्धन समिति के सचिव अरविंद तोमर, जिला खेल अधिकारी केके खरे, स्काउट गाइड के कमिश्नर तरुण अग्रवाल, रेड क्रॉस के पदाधिकारी आलोक एम इंदौरिया, पेट्रोल पंप व्यवसाई समीर गांधी, मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा, शहरकाजी वली उद्दीन, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, धमाका संपादक विपिन शुक्ला,
पत्रकार संजीव बांझल, सेमूअल दास, अभिषेक शर्मा, राजू शर्मा, व्यवसाई प्रवीन सराफ, पार्षद डिंपल जैन, राम सिंह यादव, प्रदीप शर्मा, संजय गुप्ता, शशि शर्मा, इस्माइल खान, थोक सब्जी व्यापार संघ के अध्यक्ष इरशाद राइन, आरती आदि ने अपने उपयोगी विचार सुझाव के रूप में दिए।
पत्रकार संजीव बांझल, सेमूअल दास, अभिषेक शर्मा, राजू शर्मा, व्यवसाई प्रवीन सराफ, पार्षद डिंपल जैन, राम सिंह यादव, प्रदीप शर्मा, संजय गुप्ता, शशि शर्मा, इस्माइल खान, थोक सब्जी व्यापार संघ के अध्यक्ष इरशाद राइन, आरती आदि ने अपने उपयोगी विचार सुझाव के रूप में दिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें