
धमाका ग्रेट: प्रदेश में पहली बार एमपी टेनिस लीग खिताब के लिए 8 टीमों के बीच होगा मुकाबला, शिवपुरी के अजय सांखला भी डबल्स में ग्वालियर के अजय गुप्ता के साथ हैं पार्टनर
शिवपुरी। प्रदेश में पहली बार एमपी टेनिस लीग खिताब के लिए 8 टीमों के बीच मुकाबला होने का रहा हैं। टेनिस की इस लीग में आईपीएल की तरह टीमों का ऑक्शन होगा। इंदौर के होटल ग्रैंड serton में इस रविवार 26 मार्च को ऑक्शन होगा। mp की कुल 8 टीम हैं जिसमे सभी आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के साथ 40+ के खिलाड़ियों की डबल टीम भी है, कुल 120 खिलाड़ी 8 टीमों में खेलेंगे जिसमें शिवपुरी के अजय सांखला भी डबल्स में ग्वालियर के अजय गुप्ता के साथ पार्टनर हैं जो की पूर्व में शिवपुरी निवासी थे। शिवपुरी के खिलाड़ियों लिए ये अविस्मरणीय पल होगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें