*स्वच्छ शौचालय बनने से बालिकाओ में यूटीआई संक्रमण से निजात मिलेगी ड्यूज लंदन
शिवपुरी। शीना ड्यूज फाउंडेशन की प्रमुख प्रमुख ने विशेष रूप से लंदन से आकर शिवपुरी में स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर के प्रांगण में 900 से अधिक छात्राओं के लिए यूरोप की तर्ज पर बनी सुसज्जित टॉयलेट का स्वयं फीता काटकर बच्चों को उपहार में दी उन्होने टॉयलेट का निरीक्षण किया और कहा की रवि की टीम ने यहां बहुत अच्छा कार्य किया । और साथ ही बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि हर बच्चे को सपने बड़े देखनी चाहिए और अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए तीन स्कॉलरशिप जिसमें एक गणित में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा को प्रतिवर्ष ₹10000 खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा को प्रतिवर्ष ₹10000 और संगीत या वाद्य यंत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली एक छात्रा को प्रतिवर्ष ₹10000 स्कॉलरशिप देने की घोषणा की इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार और छात्राओं से अनुरोध किया कि आप शौचालय को हमेशा साफ सुथरा रखेंगे और इसको सुरक्षित रखेंगे। कार्यक्रम में लंदन से पधारी ड्यूज तारा ने कहा कि मुझे यहां कर बहुत खुशी हो रही है और जो टॉयलेट मम्मी ने शिवपुरी में बनाकर दिए है वो हमारे यूरोप से भी ज्यादा सुंदर एवम स्वच्छ है साथ ही यहा के बच्चो में टैलेंट बहुत है बस उनके हुनर को और डेवलप करने की जरूरत है। प्रोग्राम में शक्ति शाली महिला संगठन के रवि गोयल ने कहा की दो साल पहले हमने शीना मैडम को स्कूल में लड़कियों के लिए मॉडल टॉयलेट का अनुरोध किया था जिसको की उन्होने स्वीकार किया जिसका नतीजा है कि आज आदर्श नगर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के लिए आधुनिक शोचालय केवल 40 दिन में बनाकर दिया। इसमें स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति अनिता खंडेलवाल एवम समस्त स्टाफ का विशेष मार्गदर्शन रहा। प्रोग्राम में हेमलता चौधरी ने शीना ड्यूज को टायलेट के निर्माण के लिए धन्यबाद ज्ञापित किया एवम नारी शक्ति पर एक कविता पढ़ी जिसपर सभी बालिकाओं ने ताली बजाकर उत्साहबर्धन किया। प्रोग्राम में शीना मैडम ने कहा की जब स्कूल में स्वास्थ शिविर आयोजित किए गए थे तो ज्यादतर बालिकाओं में यूटीआई संक्रमण पाया गया था जिसकी मुख्य वजह स्वच्छ शौचालय का न होना था ये बहुत चिंताजनक बात थी इसके लिए हमने बच्चियों को ये आधुनिक टॉयलेट बनाकर दिए है जिससे की एक स्वच्छ साफ सुथरा टायलेट बच्चो को मिला जिससे इनके यूटीआई संक्रमण न हो इसके साथ मासिक धर्म के समय बालिकाए स्कूल नहीं आती थी अब स्वच्छ शौचालय बनने से बालिकाएं निरन्तर स्कूल आए। प्रोग्राम में बालिकाओं में से ज्योति शाक्य ने पहले स्वच्छ शौचालय न होने की वजह से बहुत पोर्बल्म होती थी वो शेयर की एवम फाइव स्टार जैसा टायलेट देने के लिए शीना ड्यूज को बहुत बहुत धन्य बाद दिया एवम इसके साफ सफाई की मॉनिटरिंग हम खुद करेंगे । शीना द्वारा स्कूल की बच्चो को कला, विज्ञान एवम खेल कूद को बढावा देने के लिए 10000 रुपए की स्कॉलर शॉप देने की बात की उसको सब ने बहुत सराहा। प्रोग्राम में आदर्श नगर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का समस्त स्टाफ, शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम के साथ दो सैकड़ा छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें