Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: शिक्षक रामप्रकाश शर्मा हुए सेवानिवृत्त तो संकुल केंद्र करही के साथियों ने शॉल श्रीफल भेंट कर दी भावभीनी विदाई

बुधवार, 1 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
36 वर्ष 7 माह सेवा के बाद शिक्षक रामप्रकाश शर्मा हुए सेवानिवृत्त 
(युगल किशोर की रिपोर्ट)
करैरा (शिवपुरी):  अनुविभाग करैरा अंतर्गत संकुल केंद्र करही के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बाढई की मड़ैया पर पदस्थ प्रधानाध्यापक  राम प्रकाश शर्मा आज 36 साल की सेवा अवधि के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्ति पर संकुल प्रभारी आर सी जाटव द्वारा सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र देकर सुखद जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक विद्यालय बाढई की मड़ैया पर शिक्षक साथियों द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि करही क्षेत्र के प्रमुख संत राजेंद्र पूरी मारुति नंदन गौशाला एवं हनुमान मंदिर ग्राम करही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक मिश्रीलाल मिश्रा, नरवर विकासखंड के बीआरसी प्रदीप अवस्थी, संकुल प्राचार्य आर सी जाटव सहित संकुल अंतर्गत अनेक शिक्षक साथी सहित उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम शिक्षक साथियों ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक राम प्रकाश शर्मा को माल्यार्पण कर साल श्रीफल भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षक शर्मा के कर्तव्यनिष्ठ ब कार्यव्यवहार की तारीफ करते हुए बीआरसी अवस्थी ने कहा कि ऐसे शिक्षकों से हम लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए, जो कि 36 साल की सेवा करके आज सकुशल सेवानिवृत्त हो रहे हैं।इनके द्वारा किया गया कार्य व्यवहार इसी बात से स्पष्ट हैं कि आज फूल माला, साल श्रीफल से लद गए । बीआरसीसी ने श्री मद भगवत गीता भी सप्रेम भेंट की।सेवानिवृत्त कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य आरसी जाटव,संकुल के वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा, अरविंद सडैया, मोहन स्वरूप मिश्रा, प्रधानाध्यापक महेश जोशी, अनिल पांडे, संतोष शर्मा,जगदीश भार्गव, सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री प्रसाद साहू,विजय गुर्जर, अवधेश गोस्वामी,पत्रकार युगल किशोर शर्मा सहित अनेक शिक्षको ने अपने उद्बोधन में शिक्षक शर्मा के कार्य व्यवहार की तारीफ कर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक पंकज शर्मा द्वारा किया गया। शिक्षक वीरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा आए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। सभी अतिथि  सहभोज कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक के परिजन रिश्तेदारों ने भी मां पीतांबरा माई की तस्वीर भेटकर सुखद जीवन की कामना की।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129