उन्हें ये पुरस्कार देश में BKT बीकेटी टायरों की सर्वाधिक बिक्री पर देश में पांचवे नंबर पर आने को लेकर बीकेटी टायर्स की तरफ से प्रदान किया गया है। इधर सर्वेश जी को फिल्मी हीरो रणवीर सिंह के हाथो पुरस्कृत किए जाने की जानकारी जैसे ही शिवपुरी पहुंची उन्हे बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। धमाका संपादक विपिन शुक्ला, रोटेरियन एनके राठी, डॉक्टर एमडी गुप्ता, आशीष जैन, दिनेश गुप्ता, अजय सांखला, निखिल चोकसे, नितिन चोकसे, दिलीप वैश्य, मनोज अरोरा, विवेक श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें