ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। जिला अस्पताल में सेवारत एक कर्मचारी ने सेवा भावना की अनूठी मिसाल पेश की हैं। ड्यूटी पर तैनात रहते जब एक मरीज को खून की आवश्यकता पड़ी और कोई रक्तदाता नहीं मिला तो उक्त कर्मचारी ने स्वयं रक्तदान कर आदर्श उदाहरण प्रदान किया हैं। बता दें की ब्लड बैंक के लेव टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा डयूटी करते समय ब्लड बैंक में ब्लड नही था पर एक बहुत ही इमरजेंसी केस में ब्लड बैंक स्टाफ ने डयूटी टाइम खुद ने ब्लड डोनेट किया।
जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य वीरेंद्र शर्मा ने एक जरूरत मंद 2 साल के बच्चे को ब्लड की जरूरत पड़ी और घर मे कोई देने वाला नही था बच्चे की माँ अकेली थी जब नैतिक कुशवाह चिल्ड्रन वार्ड में एडमिड है। बच्चे को ब्लड की जरूरत पड़ी तो खुद ने ही डयूटी टाइम पर उस बच्चे के लिए ब्लड डोनेट किया। रक्तबीर वीरेंद्र शर्मा ब्लड बैंक स्टाफ को बहुत बहुत धन्यवाद जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें