शिवपुरी। दून पब्लिक स्कूल में मल्टीपल इंटेलीजेंस कार्यशाला ‘’ ऊर्जा 2.0‘’ का आयोजन 4 अप्रेल से स्कूल परिसर में किया जा रहा है जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 9वीं तक के बच्चों को कम्प्यूटर, ब्रेन जिम, चाइल्ड साइंटिस्ट, योगा एवं ध्यान, हार्टफुलनेस, इंग्लिश स्पीकिंग, आर्ट आफ लीविंग, सांइस, आर्ट आफ स्मार्टनेस, आर्टिस्टिक हैण्डराइटिंग, पब्लिक स्पीकिंग,जैसी विधाओं के साथ बच्चों की रूची अनुसार हंसी-खुशी के माहौल में उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाएगा। वर्कशॉप में विशेष रूप से प्रशिक्षत शिक्षक उचित शिक्षण एवं मार्गदर्शन करेंगे। दून स्कूल की संचालक डॉक्टर खुशी खान एवं शाहिद खान ने बताया कि छात्र-छात्राओं को ऊर्जा और उमंग से जोडे़ रखने के लिए इस तरह की अनूठी कार्यशाला उन्हैं निर्धारित सिलेबस के साथ ही मल्टीपल इंटेलीजेंट बनाने में मददगार होगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 23 में ऊर्जा वर्कशॉप में शामिल छात्र-छात्राओं में वर्ष भर उत्साह, उमंग और र्स्मानेस देखने को मिली वहीं परीक्षा परिणाम में भी सुधार देखा गया है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। अभीभावकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने बच्चों को ऊर्जा वर्कशॉप में शामिल कराने के लिए दून पब्लिक स्कूल में सम्पर्क कर शीघ्र रजिस्ट्रेशन करावें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें