Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: लाडली बहना योजना में लापरवाही न हो, उपार्जन से पहले पंजीयन सत्यापन किया जाए: कलेक्टर रविंद्र कुमार के निर्देश

सोमवार, 27 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
शिवपुरी, 27 मार्च 2023। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने इस सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करें। विशेषकर स्वास्थ्य, राजस्व, खाद्य आदि विभागों की अधिक शिकायत हैं उनका निराकरण करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नल जल योजना में खराब पड़े हैंडपंप को सही कराने के निर्देश दिये। 
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने लाडली बहना योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करें और भ्रमण करें। कहीं कोई समस्या है उससे अवगत कराएं। लाडली बहना योजना के काम में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। उनका प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह उपस्थित रहें। अभी आधार अपडेशन के लिए पोस्ट ऑफिस में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ हो रही है आधार अपडेशन के अन्य केंद्र भी हैं उसकी भी जानकारी प्रसारित करें, जिससे लोग सुविधा से आधार अपडेशन करा सकें। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षाओं में पेपर लीक की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि आप उपार्जन प्रक्रिया शुरू होगी जिन लोगों ने पंजीयन कराएं हैं उनका पंजीयन सत्यापन का काम होना है सभी तहसीलदार और एसडीएम द्वारा पंजीयन सत्यापन किया जाए।
अभी पेंशन कार्यालय में तीन दिवसीय पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिन विभागों के पेंशन प्रकरण लंबित हैं और अपने कर्मचारियों के प्रकरणों का निराकरण कराएं बिना किसी कारण के प्रकरण लंबित रहे तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी।
जिले के इन सेंटरों पर किया जा रहा है आधार अपडेशन कार्य
शिवपुरी, 27 मार्च 2023/ जिले में आधार अपडेट करने का कार्य आधार केंद्रों पर किया जा रहा है। अभी लाडली बहना योजना के लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता है हितग्राही आधार अपडेशन करवा रहे हैं।
शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार नंबर अपडेट रखें। शिवपुरी जिले के लिए निर्धारित किए गए सेंटरों में जनपद बदरवास के लिए मण्डी रोड नगर पालिका बदरवास एवं जनपद पंचायत बदरवास, जनपद करैरा के लिए बस स्टेण्ड के पास बीसीडी करैरा, एमजीबी बैंक फूटा ताल करैरा, कार्यालय जनपद करैरा, कृषि उपज मण्डी करैरा, नवीन शासकीय अस्पताल करैरा तथा गांधी रोड़ करैरा, सीएससी आधार डेमोग्राफिक अपडेट सेंटर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गांधी रोड शिवपुरी, जनपद खनियांधाना के लिए लोक सेवा केन्द्र खनियांधाना, जनपद पंचायत खनियाधाना, जनपद कोलारस के लिए आधार सेंटर एमजीवी बैंक लुकवासा, जनपद पंचायत कोलारस, पुरानी तहसील बदरवास, जनपद पंचायत नरवर के लिए कार्यालय जनपद पंचायत नरवर, जनपद पंचायत पिछोर के लिए आईसीडीएस राजा मोहल्ला काली मंदिर के पास पिछोर, एमजीबी बैंक डाक बंगला पिछोर, सबपोस्ट ऑफिस पिछोर, कृष्णानेट भौति तहसील पिछोर, जनपद पंचायत पोहरी के लिए एसबीआई पोहरी धर्मेन्द्र राठौर, पोस्ट ऑफिस पोहरी तथा जनपद शिवपुरी के लिए शासकीय आईसीडीसी शहरी परियोजना महिला बाल विकास कार्यालय 14 नम्बर कोठी के पास, झांसी तिराहा स्थित आधार सेवा केन्द्र यूको बैंक शिवपुरी, पोस्ट ऑफिस सिटी कोतवाली रोड शिवपुरी, खेड़ापति मंदिर के पास राज फोटो पैलेस आधार सेवा केन्द्र, सीएससी आधार डेमोग्राफिक अपडेट सेंटर  शिवा कम्प्यूटर एबी रोड स्थित मनियर टोलटैक्स श्री बांकड़ेजी मार्केट शिवपुरी, छत्री रोड़ स्थित बीएसएनएल मैन एक्सचेंज ऑफिस, सिद्धेश्वर मंदिर रोड बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल है।
किसान को उपज विक्रय करने हेतु स्लॉट की बुकिंग प्रारंभ
शिवपुरी, 27 मार्च 2023। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों-राई का उपार्जन 25 मार्च से प्रारंभ की जा चुकी है तथा गेहूं का उपार्जन 1 अप्रैल से किया जाना है। जिसके लिए किसान अपनी उपज विक्रय करने हेतु स्लॉट की बुकिंग कराए।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी किसान उपार्जन केन्द्र से निःशुल्क एवं एमपी ऑनलाइन, सीएससी, इंटरनेट कैफे से स्लॉट बुकिंग करा सकते है। किसान अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से भी स्लॉट बुकिंग करा सकते है। गेंहू उपार्जन हेतु जिले में कुल 34 केन्द्र तथा चना, मसूर, सरसों-राई उपार्जन के लिए जिले में 8 केन्द्र  बनाए गए है। किसान भाई सुविधा अनुसार उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुक कराकर अपनी उपज का विक्रय कर सकते है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129