करैरा। इलाके में बे मौसम बारिश और ओलों से करैरा के कई गांवों में किसानों की खड़ी फसलें चौपट हो गई। आज दोपहर अचानक से बादलों के तेज गरज के साथ भारी मात्रा में ओले व पानी एक साथ बरसना शुरू हुआ जिसने किसानों पर कहर बरपा दिया है। बीती रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवा के साथ हुई बारिश से बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है।प्रकृति के इस कहर से किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हो गए हैं। किसानों ने बड़ी लागत और मेहनत से खेतों में फसल तैयार किया था। इस समय क्षेत्र में गेहूं,चना, मटर, सरसों की कटाई चल रही है,जिस कारण से खेतों में रखी फसल व खड़ी हुई फसल दोनों ही बर्बाद हो चुकी हैं तो वहीं तेज हवा और बारिश के कारण हजारों एकड़ में लगी गेहूं की फसल धराशाई हो गई है।शिवपुरी सहित अन्य जगह भी बारिश, ओले

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें