शिवपुरी। भारत विकास परिषद की नवीन कार्यकारिणी 2023- 24 के लिए सर्व समिति से श्री योगेश अग्रवाल को अध्यक्ष श्री नवीन गुप्ता को सचिव तथा श्री नीरज जैन को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। गत दिवस स्थानीय मातोश्री में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में पर्यवेक्षक श्री हेमंत ओझा के नेतृत्व व चुनाव अधिकारी श्री नीरज अग्रवाल के समक्ष परिषद के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी के लिए इन तीन नामों पर सहमति प्रदान की ।इस कार्यक्रम में शाखा की मातृशक्ति द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा जिन सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ किसी कारण से नहीं मन पाई थी उन्हें शाखा द्वारा दिया जाने वाला स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। शाखा द्वारा प्रतिवर्ष प्रत्येक सदस्य की वैवाहिक वर्षगांठ पर गठित टीम द्वारा उसके निवास पर जाकर शुभकामनाएं और शाखा का स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर पूर्व संरक्षक सुरेश बंसल हरिओम अग्रवाल डॉ वीरेंद्र गुप्ता नवीन गुप्ता नवीन अग्रवाल राजकुमार सिंघल राजकुमार जैन अशोक जैन आदि सभी सदस्य उपस्थित हुए अंत में सचिव नवीन गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए शाखा के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उन उनके साथ वे शाखा को नवीन ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें