शिवपुरी। जिले के आसमान पर बादल डेरा जमाए हुए हैं। रह रहकर बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने 9 मार्च की सुबह तक बारिश का अनुमान जताया था लेकिन दोपहर बाद भी बारिश होती नजर आई।शिवपुरी झांसी फोरलेन पर अमोला घाटी इसी बारिश की गवाह बनी जब धमाका टीम के केमरे में ये बारिश कैद हो गई। हालाकि जिस दौरान ये बारिश केमरे में कैद की गई वह आगे चलकर रुक गई थी। उससे भी अच्छी बात ये रही की ओले नहीं गिरे। वर्ना सड़क के किनारे खेतों में पकने को तैयार खड़ी फसलों पर संकट छा सकता था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें